मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय में प्रवेश कराने वाले गिरोह के संबंध में शुक्रवार को एक कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार किया गया, जिससे इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए अन्य तीन व्यक्ति भी संस्थान में लिपिक हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘पंडित रमेश करनके (42) को घाटकोपर पूर्व स्थित प्रवेश मार्गदर्शन केंद्र में तैनात किया गया था। उसे छात्रों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम सौंपा गया था। उस पर सह-आरोपी लिपिक अर्जुन राठौड़ द्वारा भेजे गए छात्रों के जाली अंकपत्र को प्रमाणित करने का आरोप है।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अदालत ने करनके को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.