scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सात दिवसीय जन औषधि कार्यक्रम की शुरुआत की

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सात दिवसीय जन औषधि कार्यक्रम की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के बारे में जागरूक करने वाले एक रथ और 10 अन्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन औषधि दिवस 2025 के लिए सप्ताह भर के कार्यक्रम की शुरूआत की।

जनसभा के दौरान नड्डा ने मौजूद लोगों से जन-औषधि पहल के बारे में व्यापक जागरूकता के मकसद से सप्ताह भर जारी रहने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया।

इस योजना को लेकर जागरूकता बढ़ाने और ‘जेनेरिक’ दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष सात मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ ​​मनाया जाता है।

पिछले वर्षों की तरह, सरकार ने एक मार्च से सात मार्च तक देश के विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

देश भर में 28 फरवरी 2025 तक कुल 15 हजार जन औषधि केंद्र (जेएके) हैं।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के उत्पाद समूह में 2,047 दवाएं और 300 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में खुदरा दुकानों पर 50 से 80 प्रतिशत सस्ते दामों पर बेचे जाते हैं।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments