scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की

Text Size:

पटना, 19 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पासवान की मुख्यमंत्री से मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने जमुई से अपनी पार्टी के सांसद अरुण भारती के साथ मुख्यमंत्री से यहां एक अणे मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पासवान ने इस मुलाकात के दौरान चर्चा किए गए मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

उन्होंने बस इतना कहा, “बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।”

भारती ने संवाददाताओं से कहा, “’ दोनों नेताओं ने बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।’

जद(यू) नेताओं ने भी बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments