scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशऔरंगाबाद समेत देश के 13 हवाई अड्डों का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री भगवत कराड

औरंगाबाद समेत देश के 13 हवाई अड्डों का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री भगवत कराड

Text Size:

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 17 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री भगवत कराड ने बताया है कि औरंगाबाद समेत देश के 13 हवाई अड्डों का नाम बदलने के लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है और कैबिनेट उस पर निर्णय लेगी।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में बुधवार को पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे का नाम बदलकर मराठा राजा छत्रपति संभाजी के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को पहले भेजा गया था।

डॉ कराड ने कहा, ‘ मैं इस मुद्दे को नियमित रूप से देख रहा हूं। देश में कम से कम 13 हवाई अड्डों का नाम बदला जाना है और कैबिनेट इन हवाई अड्डों के बारे में फैसला लेगी। ‘

इससे पहले, औरंगाबाद में एक प्रतिष्ठान का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दिल्ली जाने वाले जनप्रतिनिधियों को हवाई अड्डे का नाम बदलने के मामले को देखना चाहिए और इसे बदलवाना चाहिए।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments