scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री अमित शाह दस सितंबर को गोवा आएंगे : मुख्यमंत्री सावंत

केंद्रीय मंत्री अमित शाह दस सितंबर को गोवा आएंगे : मुख्यमंत्री सावंत

Text Size:

पणजी, 14 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दस सितंबर को गोवा का दौरा करेंगे और इस दौरान तटीय राज्य में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नई दिल्ली में शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद बुधवार शाम गोवा लौट आए।

सावंत ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शाह को दस सितंबर को गोवा आने का निमंत्रण दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह की यात्रा के दौरान दक्षिण गोवा जिले के फार्मागुडी में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि नड्डा के साथ उनकी बैठक के दौरान गोवा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

सावंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय संभाल रहे नड्डा ने जल्द से जल्द सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments