scorecardresearch
Tuesday, 14 May, 2024
होमदेशस्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर बताया- होम आइसोलेशन में हूं

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर बताया- होम आइसोलेशन में हूं

48 वर्षीय अग्रवाल नियमित रूप से कार्यालय में आते रहे हैं और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ मंगलवार को नेशनल मीडिया सेंटर में सरकार की कोविड ब्रीफिंग को भी संबोधित किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, जो लंबे समय से कोविड-19 पर सरकार का चेहरा हैं, ने स्वयं को कोविड पॉजिटिव बताया है.

लव अग्रवाल ने ट्वीट कर ये बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने लिखा, मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और इसलिए गाइडलाइंस के मुताबिक मैं होम आइसोलेशन में हूं.

48 वर्षीय अग्रवाल आंध्र प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मार्च में शुरू होने के बाद से वह लगातार केंद्र सरकार की विभिन्न कोविड-19 ब्रीफिंग में उपस्थित रहे.

वह नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहे हैं और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ मंगलवार को राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में इस सप्ताह के कोविद ब्रीफिंग को संबोधित किया है.

अग्रवाल विभिन्न केंद्रीय टीमों के हिस्से के रूप में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित कई हॉटस्पॉट राज्यों में गए थे. उनकी अंतिम यात्रा कुछ हफ़्ते पहले बिहार की थी.

share & View comments