scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकेंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2022 से लागू

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2022 से लागू

केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक निर्णय 1 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं. गौरतलब है कि इससे 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते औ राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को बुधवार को मंजूरी दे दी. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है.

केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक निर्णय 1 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं. गौरतलब है कि इससे 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार महंगाई भत्ते को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही बढ़ाया गया है.

महंगाई भत्ता बढ़ने के कारण प्रति वर्ष 9,544.50 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था. पिछले साल भी इसमें तीन प्रतिशत का इजाफा किया गया था और महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया था.


यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को सख्त निर्देश, कहा- काम में लेटलतीफी और टालमटोल नहीं की जाएगी बर्दाश्त


 

share & View comments