scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशभोपाल में अज्ञात व्यक्ति और महिला रावण का पुतला जलाकर भाग गए, पुलिस ने जांच शुरू की

भोपाल में अज्ञात व्यक्ति और महिला रावण का पुतला जलाकर भाग गए, पुलिस ने जांच शुरू की

Text Size:

भोपाल (मप्र), दो अक्टूबर (भाषा) भोपाल के बाग मुगलिया इलाके में बृहस्पतिवार सुबह दो अज्ञात लोग रावण के पुतले में आग लगाकर भाग गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुतले में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ । उसमें एक व्यक्ति को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि कथित तौर पर नशे में धुत एक पुरुष और एक महिला ने सुबह करीब छह बजे पुतले में आग लगा दी और फिर बिना नंबर प्लेट वाली लाल रंग की कार से दोनों भाग गए। उसने दावा किया कि पुतला जलाने से पहले दोनों काफी देर से इलाके में घूम रहे थे।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश कश्यप ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा की शाम को परंपरा के तहत रावण के पुतलों को जलाया जाता है।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments