कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को लगातार दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास तीन अज्ञात ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.
पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि भुज के आदिपुर इलाके में ड्रोन का मलबा मिला है, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारतीय वायु सेना ने निगरानी और जवाबी कार्रवाई को बढ़ा दिया है.
स्थानीय निवासियों और पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह ड्रोन देखे गए, जिसके बाद ज़मीनी और हवाई इकाइयों को तुरंत तैनात किया गया.
हालांकि, किसी तरह के नुकसान या घुसपैठ की सूचना नहीं मिली है, लेकिन जिला प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने और घबराने की ज़रूरत नहीं बताई है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन कच्छ के सभी निवासियों से एहतियात के तौर पर घर के अंदर रहने की अपील करता है. किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है. नागरिकों से खासतौर से अपनी सुरक्षा के लिए हर समय सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.”
कच्छ के आदिपुर में शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे एक ड्रोन मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे आदिपुर स्थित सिंधु पुनर्वास निगम (एसआरसी) के ऊपर उड़ते हुए देखा और उस स्थान तक इसका पीछा किया जहां यह उतरा था.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “मैंने सुबह की चाय पीते वक्त इसे देखा. आसमान में कुछ उड़ रहा था और कुछ धुआं भी दिखाई दे रहा था. हम जंगल में उसका पीछा करते रहे.”
घटनास्थल से महज़ 200 मीटर की दूरी पर एक रिहायशी इलाका है, जहां बच्चे खेल रहे थे और महिलाएं किराने का सामान खरीद रही थीं. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों से घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.
घटनास्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर रिहायशी इलाका है, जहां बच्चे खेल रहे थे और महिलाएं किराने का सामान खरीद रही थीं। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा है।
एसआरसी चौकीदार ने पुलिस को बुलाया और पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का दौरा किया. फोरेंसिक टीम पहुंची और आगे की जांच के लिए ड्रोन के कुछ हिस्सों को इकट्ठा किया.
पिछले तीन दिनों से इलाके में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट देखा जा रहा है. निवासियों से सभी लाइटें बंद करने और बिना वजह आवाजाही से बचने को कहा गया है.
स्थानीय पुलिस और बीएसएफ की टीमें सीमा के पास कम से कम दो दर्जन गांवों में संयुक्त रात्रि गश्त कर रही हैं.
जिला प्रशासन ने कहा, “घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए और अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए.”
रात के वक्त ऑपरेशन के दौरान भ्रम या डर को रोकने के लिए पूरे जिले में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों से किसी भी असामान्य उड़ने वाली वस्तु या संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को भी कहा है.
गश्त बढ़ा दी गई है और प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है.
(इस ग्राउंड रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘आखिरी बार 1971 में ऐसा हुआ था’ — पाकिस्तान की ओर से पुंछ में लगातार हो रही गोलाबारी सुरनकोट तक पहुंची