पणजी, एक मार्च (भाषा) गोवा केंद्रीय कारागार में मंगलवार को कैदियों के एक समूह के कथित हमले में एक विचाराधीन कैदी घायल हो गया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि मामले में कारागार अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को बिगड़ने से रोक दिया ।
उन्होंने बताया कि कलंगुट समुद्र तट पर एक झोंपड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में कैदियों के एक समूह ने विचाराधीन कैदी गजेंद्र सिंह पर हमला किया । उन्होंने बताया कि सिंह फिलहाल कोलवाले स्थित जेल में बंद है।
अधिकारी ने कहा कि सिंह को चोट आई और उसे मापुसा शहर के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से इलाज के बाद उसे वापस जेल ले जाया गया।
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.