scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशझारखंड में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को प्रतिमाह एक रुपये में एक किलो दाल मिलेगी

झारखंड में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को प्रतिमाह एक रुपये में एक किलो दाल मिलेगी

Text Size:

रांची, तीन मार्च (भाषा) झारखंड सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हर परिवार को प्रति माह एक रुपये प्रति किलो की दर से एक किलोग्राम दाल भी उपलब्ध कराने की योजना बनायी है। वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस पर आने वाला खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी और कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग के लिए 2552.58 करोड़ रुपये की राशि रखी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नौ लाख परिवारों को हर महीने एक रुपये प्रति किलो की दर से 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

खाद्यान्न वितरण में राशि बढ़ाने के लिए कारण बताते हुए वित्तमंत्री ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रति माह एक रुपये प्रति किलो की दर से एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार उपलब्ध कराई जाएगी।

इससे पूर्व झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2022 -23 के लिए कुल 101101 करोड़ रुपये का 2.81 प्रतिशत वित्तीय घाटे का बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में सर्वाधिक 27 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

पिछले वर्ष राज्य सरकार ने कुल 92277 करोड रुपये का बजट पेश किया था जिसकी तुलना में इस वर्ष लगभग 9.56 प्रतिशत अधिक बजट की राशि रखी गयी है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने कुल मिलाकर 101101 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। वित्त मंत्री ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में वर्तमान वित्तीय वर्ष की तुलना में पूंजीगत व्यय में 59 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है।

भाषा, इन्दु

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments