scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेश'ऑपरेशन अजय' के तहत इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान नई दिल्ली पहुंची

‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान नई दिल्ली पहुंची

इज़राइल से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "ऑपरेशन अजय" शुरू किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: इजराइल में चल रहे युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीयों के पहले बैच को लेकर एक उड़ान शुक्रवार सुबह ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत नई दिल्ली में लैंड हुई.

इजराइल से 212 भारतीय नागरिक दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

चन्द्रशेखर ने हाथ जोड़कर वापस आए भारतीयों का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने छात्रों से बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता अटूट है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

चंद्रशेखर ने कहा कि, “हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने और उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, इस विमान के चालक दल के आभारी हैं.” इसे संभव बनाने के लिए, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ रूप से घर वापस लाने और उनके प्रियजनों के पास वापस लाने के लिए एयर इंडिया की उड़ान.

इजराइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने बताया, “यह पहली बार है कि हम वहां इस स्थिति का सामना कर रहे हैं. हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं. हम शांति की उम्मीद कर रहे हैं.” जितनी जल्दी हो सके हम जल्द से जल्द काम पर वापस जा सकें.”

इस मौके पर, इज़राइल में भारतीय राजदूत, संजीव सिंगला ने कहा कि इज़राइल में भारतीय दूतावास युद्धग्रस्त इज़राइल में भारतीय नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है. और बताया कि “ऑपरेशन अजय” के तहत दूतावास उन भारतीयों की मदद करेगा जो चाहते हैं कि वह भारत लौटें.

इज़राइल से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “ऑपरेशन अजय” शुरू किया गया. भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया.

इज़राइल में भारतीय दूतावास भारतीय कंपनियों को सहायता प्रदान कर रहा है और सहायता की आवश्यकता वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन जारी की है.

साथ ही इज़राइल से निकाले गए नेपाली छात्रों के पहले बैच को लेकर उड़ान नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंची.


यह भी पढ़ें: हां, इज़रायल ने फिलिस्तीनियों के साथ अन्याय किया है, लेकिन यह मुद्दा नहीं है, आतंकवाद है


 

share & View comments