scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशजल जीवन मिशन के तहत अब करीब 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को हो रही नल से जल की आपूर्ति : सरकार

जल जीवन मिशन के तहत अब करीब 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को हो रही नल से जल की आपूर्ति : सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) देश में अब करीब 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल से जलापूर्ति सुलभ है। यह संख्या कुल ग्रामीण घरों का 78.58 प्रतिशत है जबकि जल जीवन मिशन शुरू होने के वक्त महज 17 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक नल से जलापूर्ति की जा रही थी। जल शक्ति मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

ग्रामीण-शहरी अंतर को पाटने और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से, इस मिशन का लक्ष्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुचारु हालत में नल का कनेक्शन (एफएचटीसी) पहुंचाना है।

मंत्रालय ने छह अक्टूबर को बताया कि मिशन के तहत 15.19 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की आपूर्ति की जा रही है और सुनिश्चित किया गया है कि 78.58 ग्रामीण घरों में पानी का कनेक्शन हो। इस प्रकार मिशन शुरू होने के समय 17 प्रतिशत घरों तक नल से जलापूर्ति करने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

मंत्रालय के मुताबिक इस पहल के तहत गुणवत्तापूर्ण जल पहुंचाया जा रहा है और सूखा प्रभावित इलाकों के करीब 19 करोड़ परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ हुआ है।

मंत्रालय ने बताया कि मिशन शुरू होने के बाद से 11.95 करोड़ नए नल कलेक्शन दिए गए हैं और गोवा, हरियाणा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के शत प्रतिशत ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचाने में सफलता मिली है।

इसके अलावा देश में अब करीब 9.29 लाख विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों तक स्वच्छ पेयजल सुलभ कराया गया है।

मंत्रालय ने बताया कि करीब 24 लाख महिलाओं को क्षेत्र में जाकर किट की मदद से जल की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशिक्षित किया गया है और 54 लाख नमूनों की जांच की गई है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments