scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशकानपुर में बेकाबू हुई इलेक्ट्रिक बस ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

कानपुर में बेकाबू हुई इलेक्ट्रिक बस ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शोक जताया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात घंटाघर से टाटमिल चौराहे की ओर जा रही एक इलेक्ट्रिक बस बेकाबू हो गई जिसकी वजह से हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

पूर्वी कानपुर के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह घटना टाट मिल क्रॉस रोड के पास हुई है.

इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शोक जताया.

रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है. इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में हुए सड़क हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है.

उन्होंने कहा, ‘परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं.’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.’


यह भी पढ़ें: आगरा में मायावती के कोर वोटर को BJP के पक्ष में लाने में जुटीं ‘दलित की बेटी’ बेबी रानी मौर्य


 

share & View comments