scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशउमा कांजीलाल इग्नू की पहली महिला कुलपति नियुक्त

उमा कांजीलाल इग्नू की पहली महिला कुलपति नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) उमा कांजीलाल को इग्नू का कुलपति नियुक्त किया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना के चार दशक बाद पहली बार किसी महिला को कुलपति बनाया गया है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) प्रणाली में 36 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के साथ कांजीलाल के पास विश्व के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालयों में से एक में शैक्षणिक नेतृत्व और डिजिटल नवाचार का वृहद अनुभव है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह वर्तमान में विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यरत थीं और इससे पहले विश्वविद्यालय की ‘प्रो वाइस चांसलर’ (मार्च 2021-जुलाई 2024) के रूप में कार्य कर चुकी हैं।’’

वर्ष 2003 से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की प्रोफेसर कांजीलाल को ई-लर्निंग, डिजिटल पुस्तकालयों और मल्टीमीडिया पाठ्यक्रम विकास में उनकी विशेषज्ञता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाता है।

वह वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख डिजिटल शिक्षा पहल ‘स्वयं’ और ‘स्वयं प्रभा’ की राष्ट्रीय समन्वयक हैं। कांजीलाल ने विश्वविद्यालय में पिछले लगभग दो दशक में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments