scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशउल्फा (आई) के उग्रवादी अरुणोदोई असोम को असम में ही रखा जाएगा : हिमंत शर्मा

उल्फा (आई) के उग्रवादी अरुणोदोई असोम को असम में ही रखा जाएगा : हिमंत शर्मा

Text Size:

तेजपुर, 23 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले शीर्ष उल्फा (आई) उग्रवादी अरुणोदोई असोम को असम में ही रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि उग्रवादी को ऊपरी असम के तिनसुकिया में हिरासत में रखा जाएगा।

अरुणोदोई असोम उर्फ ​​अरुणोदोई दोहोतिया और उनके अंगरक्षक के आत्मसमर्पण की परिस्थितियों और अन्य विवरणों को अभी तक अधिकारियों द्वारा साझा नहीं किया गया है।

सोनितपुर जिले के रंगपारा में एक कार्यक्रम से इतर दोहोतिया के आत्मसमर्पण के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जहां तक मुझे पता है, उसे दिल्ली नहीं ले जाया जाएगा। वह तिनसुकिया में ही रहेगा। ज़्यादा से ज़्यादा उसे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मिलने के लिए गुवाहाटी ले जाया जाएगा।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘असम सरकार के पास उसे दिल्ली ले जाने की कोई योजना नहीं है।’’

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा)-आई के साथ शांति वार्ता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तभी आगे बढ़ सकती है जब प्रतिबंधित संगठन का प्रमुख परेश बरुआ आगे आए।

उन्होंने कहा, ‘‘ बातचीत केवल परेश बरुआ से ही हो सकती है। किसी और से बात करने का कोई मतलब नहीं है।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी नहीं बताया कि आत्मसमर्पण कहां हुआ।

दोहोतिया उन आरोपियों में शामिल है जिनका नाम एनआईए ने 2018 में उल्फा (आई) के खिलाफ एक अभियान के दौरान असम पुलिस अधिकारी भास्कर कलिता की हत्या के मामले में दर्ज किया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments