scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशयूक्रेन संकट पर मोदी की बैठक, भारतीयों की सुरक्षा, बचाव में मदद के लिए विशेष दूत के तौर पर 4 मंत्रियों को भेजेंगे

यूक्रेन संकट पर मोदी की बैठक, भारतीयों की सुरक्षा, बचाव में मदद के लिए विशेष दूत के तौर पर 4 मंत्रियों को भेजेंगे

सोमवार को फैसला किया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वी के सिंह यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत कई मंत्री शामिल हुए.

सूत्रों ने सोमवार जानकारी दी कि यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और बताया कुछ केंद्रीय मंत्री भारतीय नागरिकों की निकासी में समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे.

ये भारत के विशेष दूत के तौर पर यात्रा करेंगे. रूस के आक्रमण के समय लगभग 20,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन में थे.

विपक्षी दलों ने डरे हुए छात्रों के वीडियो शेयर कर सरकार से देश से बाहर निकालने की अपील की थी.

मोदी ने रविवार को भी यूक्रेन संकट पर एक बैठक की अध्यक्षता की थी और कहा था कि भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें युद्धग्रस्त देश से बाहर निकालना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

बैठक में यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग और बढ़ाने पर भी चर्चा हुई ताकि भारतीय छात्रों को युद्धग्रस्त देश से तेजी से बाहर निकाला जा सके.


यह भी पढ़े: मॉस्को में टीम भेज रहा भारत, खारकीव और सूमी से छात्रों को निकालने के लिए रेड क्रॉस को किया अलर्ट


share & View comments