scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशउदित नारायण ने अपने ही वायरल वीडियो पर ली चुटकी

उदित नारायण ने अपने ही वायरल वीडियो पर ली चुटकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा)लोकप्रिय गायक उदित नारायण ने एक संगीत समारोह में एक महिला प्रशंसक को चूमने का वीडियो वायरल होने और इस मुद्दे पर हुई आलोचना के करीब एक महीने बाद सोमवार को ‘पिंटू की पप्पी’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर उस घटना को लेकर हुए विवाद पर चुटकी ली।

मुंबई में सोमवार रात फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उदित नारायण ने मंच पर मौजूद गणेश आचार्य और अन्य कलाकारों के साथ हंसी-मजाक किया।

नारायण (69)ने हंसते हुए कहा, ‘‘बहुत ही सुंदर टाइटल है, ‘पिंटू की पप्पी’। यह ‘उदित की पप्पी’ तो नहीं है, है ना?’’

नारायण के इस कथन पर दर्शकों और फिल्म की टीम ने जमकर ठहाके लगाए।

उदित ने यह दावा किया कि जो वीडियो पिछले महीने वायरल हुआ था,वह दो वर्ष पुराना है और ऑस्ट्रेलिया के एक कार्यक्रम का है।

इस वीडियो में उदित नारायण 1990 के दशक का हिट गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाते हुए महिला प्रशंसकों को चूमते नजर आ रहे थे।

क्लिप में दिख रहा है कि एक महिला प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए मंच के पास आई और गायक के गाल पर चुंबन ले लिया। इसके बाद, उदित नारायण ने भी सिर झुकाकर महिला को चूम लिया। इसका वीडियो वायरल होने पर विवाद हो गया था।

सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने नारायण की आलोचना की और उनके इस व्यवहार को ‘अनुचित’ बताया, जबकि कुछ ने कहा कि महिला ने पहले यह कदम उठाया था।

पद्म भूषण से सम्मानित उदित नारायण ने तब इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।

भाषा राखी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments