चेन्नई, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के कारण ही तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के उदयनिधि मारन ने द्रविड़ पार्टी के वैचारिक रूख से अलग हटते हुए लोगों को दीपावली की बधाई दी।
उदयनिधि ने हाल में उन लोगों को दीपावली की बधाई दी थी, जो ‘आस्थावान हैं।’
द्रमुक के दिवंगत अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि समेत पार्टी नेताओं ने अपनी तर्कवादी मान्यताओं के अनुरूप लोगों को दीपावली की बधाई नहीं दी थी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मुरूगन ने कहा कि उदयनिधि का यह कदम लंबे समय से भाजपा द्वारा इस मुद्दे को उठाये जाने का प्रतिफल है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे चुप रहे थे और लोगों को (दीपावली पर) बधाई देने से परहेज किया और जब हमने बार-बार इस मुद्दे को उठाया, तो उन्होंने ऐसा किया है।’’
उन्होंने कहा कि उदयनिधि ने उनकी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई, पार्टी की महिला मोर्चा प्रमुख वनथी श्रीनिवासन और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पी राधाकृष्णन के कारण लोगों को बधाई दी क्योंकि इन सभी (भाजपा नेताओं) ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया है।
भाजपा दीपावली और विनायक चतुर्थी समेत हिंदू त्योहारों पर लोगों को बधाई नहीं देने को लेकर द्रमुक को निशाना बनाती रही है।
भाषा
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.