scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशकार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोपी अधिकारियों को बर्खास्त नहीं करने पर यूडीएफ का विधानसभा से बहिर्गमन

कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोपी अधिकारियों को बर्खास्त नहीं करने पर यूडीएफ का विधानसभा से बहिर्गमन

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने युवक कांग्रेस के एक नेता के साथ दो साल पहले मारपीट करने के आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं करने को लेकर केरल सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए विधानसभा से बहिर्गमन किया।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि यूडीएफ के दो विधायक – सनेश कुमार और ए के एम अशरफ –सरकार की निष्क्रियता के विरोध में मंगलवार से विधानसभा हॉल के बाहर अनिश्चितकालीन ‘सत्याग्रह’ पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी अधिकारियों को बर्खास्त करने के बारे में सरकार के कोई निर्णय नहीं लेने का हम कड़ा विरोध करते हैं। अपने विरोध के तौर पर हम आज सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं।’’

इसके बाद, सदन के विपक्षी सदस्य विधानसभा से बाहर चले गए।

विधानसभा का अधिकांश कामकाज पूरा होने के बाद विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

मंगलवार को शून्यकाल के दौरान विपक्ष यूडीएफ ने राज्य में हिरासत में प्रताड़ना की घटनाओं का मुद्दा उठाया। यह कदम दो साल पहले कुन्नमकुलम पुलिस थाने में युवा कांग्रेस नेता सुजीत पर कथित प्रताड़ना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के कुछ हफ़्ते बाद उठाया गया।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments