scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशयूडीएफ ‘वैश्विक अयप्पा संगम’ पर रुख तय करेगा

यूडीएफ ‘वैश्विक अयप्पा संगम’ पर रुख तय करेगा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, एक सितंबर (भाषा) केरल में विपक्षी संयुक्त प्रजातांत्रिक गठबंधन (यूडीएफ) ने कहा कि वह त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा आयोजित ‘वैश्विक अयप्पा संगम’ के साथ सहयोग करने के अपने अंतिम निर्णय की घोषणा मंगलवार शाम को होने वाली बैठक के बाद करेगा। हालांकि इस आयोजन पर राजनीतिक बहस जारी है।

यूडीएफ संयोजक और कांग्रेस नेता अदूर प्रकाश ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सरकार पर भगवान अयप्पा के भक्तों की बैठक को ‘राजनीतिक एजेंडे’ के तहत आयोजित करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का असली इरादा ‘श्रद्धालुओं के विश्वास को नष्ट करना और उन्हें यह झूठा विश्वास दिलाना है कि वे उनके साथ हैं।’

प्रकाश ने आरोप लगाया, ‘यह राज्य के लोगों को धोखा देने का प्रयास है।’

उन्होंने कहा, ‘यूडीएफ नेतृत्व की कल शाम यहां बैठक होगी। हम वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे और अंतिम निर्णय करेंगे।’

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पी. के. कुन्हालीकुट्टी ने सीधे तौर पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘यदि सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम अच्छी बात है, तो हमें इसका विरोध करने की कोई जरूरत नहीं है।’

आईयूएमएल कांग्रेस नीत यूडीएफ में एक प्रमुख साझेदार है।

टीडीबी अपनी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केरल सरकार के सहयोग से ‘वैश्विक अयप्पा संगम’ आयोजित कर रहा है। यह 20 सितंबर को पम्पा में आयोजित किया जाएगा।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments