scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशयूडीएफ विधायकों का केरल विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

यूडीएफ विधायकों का केरल विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, नौ फरवरी (भाषा) ईंधन एवं शराब की बिक्री पर उपकर लगाने के बजटीय प्रस्तावों को वापस लेने से वाममोर्चा सरकार के इनकार को लेकर विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को केरल विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया।

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।

विधानसभा का वर्तमान सत्र अब 27 फरवरी को बहाल होगा। सदन के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सुबह प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही यूडीएफ विधायकों का एक समूह अध्यक्ष के आसन के समीप आ गया और नारेबाजी शुरू कर दी। इन विधायकों का आरोप था कि ईंधन एवं शराब की बिक्री पर सामाजिक सुरक्षा उपकर लगाने का बजटीय प्रस्ताव कुछ नहीं बल्कि ‘कर लूट’ है । उन्होंने सरकार से इसे यथाशीघ्र वापस लेने की अपील की।

विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने बार-बार उनसे सीट पर जाने का अनुरोध किया लेकिन वे नारेबाजी करते रहे।

विधानसभाध्यक्ष ने 30 मिनट तक प्रश्नकाल का संचालन किया लेकिन जब व्यवधान तेज हो गया तब उन्हें सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बाद में शमसीर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

सदन के बाहर यूडीएफ सदस्यों की अगुवाई करते हुए विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं वित्त मंत्री के एन बालगोपाल को ‘सत्ता के घमंड’ और ‘अहम’ के चलते आम लोगों पीड़ा नजर नहीं आती है और वे उनकी भावनाएं समझ नहीं पा रहे हैं।

भाषा प्रशांत

प्रशांत

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments