scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशउद्धव ने भाजपा के हिंदुत्व पर सवाल उठाए, कहा-पार्टी ‘रावण’ को भी अपने खेमे में शामिल कर सकती है

उद्धव ने भाजपा के हिंदुत्व पर सवाल उठाए, कहा-पार्टी ‘रावण’ को भी अपने खेमे में शामिल कर सकती है

Text Size:

नासिक, नौ जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के प्रति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिबद्धता पर शुक्रवार को सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इतनी बेशर्म हो गई है कि वह असुर सम्राट रावण को भी अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

नासिक में अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने अगले साल के कुंभ मेले के लिए एक ‘साधुग्राम’ बनाने के वास्ते पेड़ों को काटने की नासिक महानगरपालिका की योजना को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा।

उद्धव ने सवाल किया कि भाजपा का हिंदुत्व वास्तविक है या केवल चुनाव के लिए है?

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख ने कहा कि उन्हें भाजपा के उन वफादार नेताओं के लिए दुख हो रहा है, जिन्हें नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा “दागी” नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है और उन्हें प्राथमिकता दे रही है।

महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा, जबकि मतों की गिनती 16 जनवरी को की जाएगी।

भाषा

पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments