मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बाद शनिवार को किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग की और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानमंडल का एक विशेष सत्र बुलाने का भी आग्रह किया।
इस स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को शासन करना नहीं आता।
बीस सितंबर से भारी बारिश और उफनती नदियों ने राज्य के कई हिस्सों, खासकर मराठवाड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। बर्षा जनित हादसों में कम से कम नौ लोगों की जानें जा चुकी है। सरकार ने कहा है कि बाढ़ के कारण 30,000 हेक्टेयर से ज़्यादा जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हम राज्य के किसानों के लिए पूरी तरह से कर्ज माफी की मांग करते हैं क्योंकि भारी बारिश ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रभावित किसानों के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर राहत की घोषणा करनी चाहिए।
ठाकरे ने मौजूदा हालात में किसानों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा के लिए राज्य विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और उनसे बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद करने का आग्रह किया।
भाषा शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.