जम्मू, 11 अप्रैल (भाषा) जम्मू के हवाई अड्डे पर ‘मानवरहित निगरानी यान’ (यूएवी) हवाई अड्डा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक सैनिक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस यूएवी को निगरानी के लिए तैनात किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब यूएवी नियमित उड़ान भरने के बाद हवाई अड्डे पर उतर रहा था। उन्होंने बताया कि घायल सैनिक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात यूएवी क्षेत्र के अंदर स्थित एक टावर से टकराकर जमीन पर गिर गया।
तकनीकी हवाई अड्डा जम्मू हवाई अड्डे का हिस्सा है, जिसे भारतीय वायु सेना की हेलिकॉप्टर इकाई के संचालन के लिए नामित किया गया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.