जालना, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले के एक गांव में दो युवकों को अपनी 65 वर्षीय दादी से लूटपाट करने और गला घोंटकर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रदीप ढाकणे (22) और उसके चचेरे भाई संदीप ढाकणे (26) को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश की सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि केसरभाई ढाकणे 29 अप्रैल को भोकरदन तहसील के चंदई एको गांव में अपने घर में मृत मिली थीं।
अधिकारी ने बताया कि महिला का गला घोंटा गया था और उसका एक कान कटा हुआ था। संभवतः कान में पहने हुए सोने के आभूषण चुराने के लिए ऐसा किया गया।
हासनाबाद पुलिस थाने के निरीक्षक संजय अहिरे ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रदीप और संदीप घटना के बाद से लापता हैं और अपनी दादी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए जिससे संदेह पैदा हुआ।’’
उन्होंने बताया कि आरोपियों से चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.