बोकारो, 29 जून (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में रविवार को एक निजी इस्पात फैक्टरी की भट्ठी (ब्लास्ट फर्नेस) में विस्फोट हो जाने के कारण दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के ‘शिवपुरिया इस्पात उद्योग’ में हुई।
बालीडीह पुलिस थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह के समय हुई और उस दौरान लखन टुडू और अखिल कुमार नाम के श्रमिक ड्यूटी पर थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टुडू और कुमार गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें बोकारो के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.