प्रयागराज (उप्र), छह मार्च (भाषा) प्रयागराज के गंगा नगर में फूलपुर थाना क्षेत्र के गांव गगौर में बृहस्पतिवार को करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के बृजेंद्र कुमार पटेल की बेटी की विदाई थी और समारोह के लिए नागेंद्र टेंट हाउस द्वारा टेंट लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि टेंट हाउस के मजदूर टेंट उतार रहे थे भी टेंट के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से तीन श्रमिक झुलस गए जिसमें से फूलचंद (33) और सूरज (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि श्रमिक राजा को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
भाषा राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.