scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशकछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह की दो महिलाएं गिरफतार

कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह की दो महिलाएं गिरफतार

Text Size:

गाजीपुर (उप्र) 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 626 कछुओं को रेलवे पुलिस ने बरामद कर दो महिला तस्करों – लच्छो देवी और कंचन देवी – को गिरफ्तार कर लिया है, कछुओं की कीमत करीब सात लाख रुपये है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर सिटी स्टेशन पर खड़ी गुजरात के गांधीधाम से गुवाहाटी जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के सामान्य कोच से कछुये बरामद किये गये ।

उन्होंने बताया कि इन कछुओं को लेकर दो महिलायें जा रही थी, जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली है ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं को नीचे उतार कर वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी। वन विभाग के कर्मचारियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बरामद कछुओं की कुल संख्या 626 थी ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों महिलायें कछुए लेकर सिलीगुड़ी जा रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं ने बताया कि वह आस-पास से कछुआ एकत्र कर ट्रेन में सवार हुयी।

मिश्रा ने बताया कि कछुआ तस्करी में किसी गिरोह के शामिल होने की जानकारी ली जा रही है।

भाषा सं जफर

पारुल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments