नागपुर, 18 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रामटेक तहसील के सनेघाट गांव में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ये महिलाएं खेत में मजदूरी का काम करती थीं।
अधिकारी के अनुसार, पांच अन्य लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘धान की बुआई का काम करने के बाद 25 महिलाओं का एक समूह आलूबुखारा (प्लम) के पेड़ के नीचे दोपहर का भोजन कर रहा था, तभी बिजली गिरी, जिससे मंगलाबाई मोटघरे (40) और वर्षा हिंगे (33) की मौत हो गई। घटना में पांच महिलाएं जख्मी हो गईं, जिन्हें रामटेक उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। समूह में शामिल अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं।’
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.