छत्रपति संभाजीनगर, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक अज्ञात वाहन द्वारा कुचले जाने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह की सैर करने निकली दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दैठणा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना दैठणा गांव से 1.5 किलोमीटर दूर गंगाखेड़ राजमार्ग पर तड़के करीब 5.30 बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पुष्पाबाई कचवे (69) और अंजनाबाई शिसोदे (55) के रूप में की गई है। उसने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है।
दोनों महिलाएं दैठणा गांव की रहने वाली थीं, जिन्हें अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
भाषा सुमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.