scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशपंजाब के होशियारपुर में 100 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं ने किया मतदान

पंजाब के होशियारपुर में 100 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं ने किया मतदान

Text Size:

होशियारपुर, 20 फरवरी (भाषा) पंजाब में रविवार को हुए विधानसभा चुनाव में होशियारपुर में 100 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी अपनीत रियाइत के हवाले से कहा गया है कि इनमें से जिओ नाम की एक महिला की उम्र 106 साल है। उन्होंने नंदन गांव में अपना वोट डाला, जबकि दूसरी महिला शकुंतला देवी 102 वर्ष की हैं। उन्होंने एक स्थानीय बैंक कॉलोनी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments