scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशJ-K के बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे

J-K के बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे

इन आतंकियों की पहचान शोपियां जिले के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है. दोनों मार्च 2023 में आतंकवाद में शामिल हुए थे.

Text Size:

बारामूला : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में दिन में शुरू हुई.

पुलिस ने इनसे 1 एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.

कश्मीर के एडीजीपी ने बताया, ‘दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, प्रतिबंथित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखते हैं और इनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है. दोनों मार्च 2023 में आतंकवाद में शामिल हुए थे. आगे की जांच जारी है.’

कश्मीर जोन की पुलिस ने जानकारी दी कि, ‘बारामूला एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इनसे आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.’

इससे पहले बुधवार को जम्मू एंड कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के पिचनाड माछिल इलाके के नजदीक आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

अधिकारियों ने कहा था, ‘मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था और जांच अभियान जारी है.’

उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना और कुपवाड़ा की पुलिस इस काम में लगी हुई है.


यह भी पढे़ं: ‘बारिश के कारण जमीन भीग गई थी’, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच ‘बिस्तर’ को लेकर झड़प


 

share & View comments