श्रीनगर, 25 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक आम नागरिक की मौत हो गयी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
वहां छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के परिणामस्वरूप यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया और जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी जिस मकान में छिपे हुए थे, उस मकान का मालिक भी इस मुठभेड़ में मारा गया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.