scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारे गए दो आतंकवादी, गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारे गए दो आतंकवादी, गोला-बारूद बरामद

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के अगहनजीपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान चकवांगुंड निवासी इश्फाक अह गनी, अनंतनाग और यावर अयूब डार निवासी डोगरीपोरा, अवंतीपोरा के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े हैं.

उन्होंने बताया कि दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे.

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के अगहनजीपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी.


यह भी पढ़ें: ‘रेत समाधि’ को बुकर प्राइज मिलने पर गीतांजलि श्री ने कहा- कभी बुकर का सपना नहीं देखा था


share & View comments