scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशपुलवामा, श्रीनगर से आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस

पुलवामा, श्रीनगर से आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस

Text Size:

श्रीनगर, 19 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और श्रीनगर जिलों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने एक विशेष सूचना के आधार पर रहमू इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान पुलवामा के रोहमू के रहने वाले इरफान यूसुफ डार के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से एक एके राइफल, एक मैगजीन और 30 गोलियां समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि इसी तरह के अभियान में शहर के ईदगाह इलाके से लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान कुलगाम के निलो के निवासी जुनैद मुश्ताक भट के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आई कि भट शहर में आतंकी घटनाओं और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए आया था।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामले दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।

भाषा अमित जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments