scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों की मौत

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों की मौत

Text Size:

मऊ (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) मऊ जिले के हलधरपुर क्षेत्र में ट्रक से आगे निकलने की कोशिश के दौरान उसकी चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेवड़ी इलाके में शनिवार की रात करीब 12 बजे मोटरसाइकिल चालक आगे जा रहे ट्रक को ‘ओवरटेक’ करने की कोशिश की, तभी उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और उसकी गाड़ी गिर गयी।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक जमीन पर गिर गये और ट्रक का पिछला पहिया उन पर चढ़ गया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आदर्श गुप्ता (17) और उसके दोस्त राजेश गुप्ता (18) के रूप में हुई है। दोनों मेवाड़ी गांव के रहने वाले थे और वे जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।

भाषा सं. सलीम संतोष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments