नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना रोड पर एक शादी में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों को एक कार ने कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी यशोदान (18) और रोहिणी सेक्टर-35 निवासी अंश (18) के रूप में हुई है।
दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे हुई जब बवाना की ओर से आ रही कार ने कथित तौर पर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार, कार चालक की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी आकाश (22) के रूप में हुई है, जो एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
पुलिस ने बताया कि उसे इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281(1) (तेज़ गति से गाड़ी चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले में जांच जारी है।
भाषा
राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
