scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशकोलार बांध में डूबने से भोपाल के दो छात्रों की मौत

कोलार बांध में डूबने से भोपाल के दो छात्रों की मौत

Text Size:

भोपाल, 14 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पिकनिक मनाने गए भोपाल के 20 और 22 वर्षीय दो छात्र कोलार बांध में डूब गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीहोर के बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि राज्य आपदा आपात प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद कोलार बांध से छात्रों के शवों को बरामद किया।

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब पांच बजे हुई जब चार छात्रों का एक समूह पिकनिक मनाने भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बांध पर गया था। मीणा ने बताया कि बांध में नहाने के दौरान तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इनमें से एक छात्र तैरकर सुरक्षित बाहर आ गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रिंस राजपूत (22) और मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी उज्ज्वल त्रिपाठी (20) के रूप में हुई है।

राजपूत भोपाल के एमपी नगर में किराए के मकान में रहता था, जबकि त्रिपाठी राज्य की राजधानी में ही अशोक गार्डन में रहता था।

दोनों भोपाल के अलग-अलग निजी कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस घटना का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें चार छात्र बांध में नहाने के दौरान मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दो छात्र नहाने के दौरान अचानक डूब गए।

भाषा ब्रजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments