scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशदिल्ली में दो झपटमारों ने सीआईएसएफ कांस्टेबल पर किया हमला, एक गिरफ्तार

दिल्ली में दो झपटमारों ने सीआईएसएफ कांस्टेबल पर किया हमला, एक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार को सुबह की सैर पर निकली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल पर दो झपटमारों ने कथित तौर पर हमला किया। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल सुप्रिया नायक (30) को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों के साथ झड़प में चोटें आईं हैं, लेकिन वह उनमें से एक को पकड़ने में सफल रहीं जिसे बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7:45 बजे हुई जब सुप्रिया पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अपने घर के पास टहल रही थीं।

अधिकारी के मुताबिक हमलावरों ने सुप्रिया पर पीछे से हमला किया और जब उन्होंने उसकी चेन छीनने की कोशिश की, तो सुप्रिया ने उनमें से एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला।

उन्होंने बताया कि कथित हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और महिला को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है क्योंकि उसे मामूली चोटें आई हैं।

सुप्रिया 2017 में अर्धसैनिक बल में शामिल हुईं थीं और वह दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ इकाई में तैनात हैं।

सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुप्रिया के साहसी कार्य की उनके अधिकारियों ने प्रशंसा की। सीआईएसएफ महानिदेशक (डीजी) ने भी उनकी प्रशंसा की है।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments