scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअसम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो तस्कर घायल

असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो तस्कर घायल

Text Size:

उत्तरी लखीमपुर (असम), 11 मार्च (भाषा) लखीमपुर जिले में पुलिस की हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे दो कथित मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस ने गोलियां चलायी, जिनमें वे घायल हो गए हैं।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना बांदेरदेवा कस्बे के पास बृहस्पतिवार रात की है जब दोनों तस्कर मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम के साथ जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने नगांव से आ रहे दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उनसे मादक पदार्थों की बरामदगी में मदद करने को कहा गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दोनों पुलिस दल को बांदेरदेवा इलाके में ले गए और वहां हिरासत से भागने का प्रयास किया। दोनों को रोकने के लक्ष्य से पुलिस ने उनपर गोलियां चलायीं।’’

उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों का लखीमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उनके कब्जे से हेरोइन से भरे साबुन के 10 कंटेनर और दो वाहन बरामद किए हैं।’’

मई, 2021 में हिमंत बिस्व सरमा के असम के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अभी तक हिरासत से कथित रूप से भागने का प्रयास करने और कर्मियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस मुठभेड़ में 33 लोग मारे गए हैं और कम से कम 86 लोग घायल हुए हैं।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments