scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशमणिपुर के तेंगनौपाल में दो तस्कर गिरफ्तार, याबा की गोलियां और नकदी बरामद

मणिपुर के तेंगनौपाल में दो तस्कर गिरफ्तार, याबा की गोलियां और नकदी बरामद

Text Size:

इंफाल, एक मई (भाषा) मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में मादक पदार्थ के संदिग्ध दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35.41 किलोग्राम याबा की गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को टीओबी यांगौबंग में दो वाहनों को रोका गया, जिनकी तलाशी लेने पर 2.6 लाख रुपये नकद मिले और याबा की लगभग तीन लाख गोलियां बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार, संदेह है कि वाहन भारत-म्यांमा सीमा पर मोरेह से चुराचांदपुर जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पाओजाथांग किपगेन (30) और कम्मिनलुन किपगेन (24) के रूप में हुई है।

याबा गोलियां भारत में अवैध है। इनमें ‘मेथाम्फेटामाइन’ होता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची-2 में है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में इंफाल पश्चिम जिले के पटसोई से मादक पदार्थ के संदिग्ध दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 274.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

उसने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान केयेनबाम केनेडी सिंह (36) और केसाम सरत सिंह (55) के रूप में हुई है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments