मैसूरु/बेंगलुरु, 25 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मैसुरू में शनिवार सुबह एक गैस गीजर से एलपीजी रिसाव होने से दो बहनों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक, गुलफाम (23) और उसकी बहन सिमरन ताज (20) की बाथरूम में एलपीजी गैस के सम्पर्क में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गीजर से गैस तो निकली लेकिन उसमें आग नहीं लगी।
पुलिस ने बताया कि जब लड़कियां काफी देर तक स्नानघर से बाहर नहीं आईं, तो उनके पिता अल्ताफ को संदेह हुआ और उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खोला तो दोनों बेटियां बेहोश पड़ी मिलीं।
पुलिस ने बताया कि लड़कियों के पिता अपनी दोनों बेटियों को परिवार के दूसरे लोगों के साथ तत्काल अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में, शनिवार सुबह बेंगलुरु के केआर पुरम में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के त्रिवेणी नगर में हुई। पुलिस ने बताया कि धमाके की वजह से इमारत गिर गई, जबकि आस-पास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
