scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशलकी पटियाल-दविंदर बंबीहा गिरोह के दो शूटर मुंबई से गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

लकी पटियाल-दविंदर बंबीहा गिरोह के दो शूटर मुंबई से गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

Text Size:

चंडीगढ़, 24 अगस्त (भाषा) पंजाब के एसबीएस नगर जिले के पोजेवाल इलाके में पिछले महीने हुई हत्या के मामले में लकी पटियाल-दविंदर बंबीहा गिरोह के दो शूटर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान होशियारपुर के रोर मजारा गांव निवासी करण गंगर (25) और गढ़शंकर के रामगढ़ झुंगियां गांव निवासी जसकरणदीप सिंह उर्फ ​​कल्लू (23) के रूप में हुई है।

कुछ अज्ञात लोगों ने पोजेवाल स्थित कुलपुर गांव में हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा कुलपुरिया की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि करण और जसकरणदीप ने अमेरिका में रहने वाले जसकरण सिंह उर्फ ​​कन्नू के साथ मिलकर हाल ही में एसबीएस नगर के पोजेवाल में अपनी निजी दुश्मनी की वजह से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी और कन्नू, दविंदर बंबीहा गिरोह के लकी पटियाल के साथी हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सभी कड़ियां जोड़कर जांच जारी है।

एसबीएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेहताब सिंह ने कार्रवाई का विवरण साझा करते हुए बताया कि हत्या के बाद, पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (जांच) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमों को मुखबिरों से मिली सूचनाओं और तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों के मुंबई में होने की बात पता चली।

जालंधर में ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ के सहायक महानिरीक्षक नवजोत सिंह महल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीमें तुरंत मुंबई भेजी गईं, जिन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों संदिग्धों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments