नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) रेलवे की दो प्रमुख यूनियन ने शनिवार को घोषणा की कि वे पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते 10 अगस्त को यहां एक रैली आयोजित करेंगी।
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) और नॉर्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) ने कहा कि रामलीला मैदान में होने वाली रैली को अन्य रेल यूनियन का भी समर्थन मिलेगा।
दोनों यूनियन के नेताओं ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह प्रदर्शन सरकार द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) शुरू किए जाने के खिलाफ है।
उन्होंने दावा किया कि एनपीएस के तहत केवल 4,000 रुपये की मामूली पेंशन प्रदान की जा रही है, जबकि ओपीएस के तहत कर्मचारी के वेतन का आधा हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाता है।
भाषा सुरेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.