scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशबिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत

बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत

Text Size:

आरा, 29 अक्टूबर (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को एक मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे जिला मुख्यालय आरा के पास एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब मृतक छठ त्योहार के लिए अपने घर जा रहे थे । उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के घटना स्थल पहुंचने के पहले ही ट्रक चालक फरार हो गया था। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

सिंह ने कहा, ‘दो पुलिस कांस्टेबल सुशील कुमार झा (25) और जगदीश साह (26) को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’

उन्होंने बताया कि मरने वाले पुलिसकर्मी बक्सर जिले से सटे बिहार सैन्य पुलिस की एक बटालियन में तैनात थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘उन्होंने छठ के लिए छुट्टी ली थी और एक साथ अपने घर जा रहे थे। झा पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले थे, जबकि साह पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे।’

उन्होंने कहा कि मृतकों के परजनो को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा।

भाषा सं अनवर

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments