scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशपुणे पोर्श मामले में लापरवाही के चलते दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया

पुणे पोर्श मामले में लापरवाही के चलते दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया

Text Size:

पुणे, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के इस शहर में पिछले साल पोर्श कार दुर्घटना की जांच में कथित लापरवाही के लिए निलंबित किए गए दो पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कल्याणी नगर इलाके में 19 मई 2024 के तड़के कथित तौर पर 17 वर्षीय लड़के द्वारा नशे की हालत में चलाई जा रही पोर्श कार ने मोटरसाइकिल पर सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, ‘येरवडा थाने में तैनात निरीक्षक राहुल जगदाले और सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) विश्वनाथ तोडकरी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वे दुर्घटना के मामले में देर से रिपोर्ट करने और कर्तव्य में लापरवाही के लिए पहले से ही निलंबित थे।’

उन्हें बर्खास्त करने का एक प्रस्ताव मार्च 2025 में गृह विभाग को भेजा गया था।

अधिकारी ने कहा कि एक आंतरिक जांच में मामला दर्ज करते समय खामियां और रक्त के नमूने एकत्र करने में देरी का पता चला था। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कई घंटों बाद सुबह 11 बजे लड़के के रक्त के नमूने लिए गए थे।

नाबालिग के रक्त के नमूनों को कथित तौर पर उसकी मां के नमूनों से बदल दिया गया था।

इस मामले में शामिल नाबालिग को एक बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है, जबकि उसकी मां वर्तमान में जमानत पर बाहर है।

रक्त के नमूनों में कथित तौर पर हेराफेरी के मामले में उसके पिता, ससून अस्पताल के डॉक्टरों अजय तावरे और श्रीहरि हालनोर तथा कर्मचारी अतुल घटकांबले समेत नौ आरोपी जेल में हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments