नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के दो लोगों से रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर कथित रूप से 4.5 लाख रुपये ऐंठने के बाद उन्हें बिना भोजन और आश्रय के वहां भटकने के लिए छोड़ दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक जुलाई को दोनों लोगों को पहले कजाकिस्तान भेजा गया और बाद में रूस के ओम्स्क ले जाया गया और फिर छोड़ दिया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वहां न तो उन्हें कोई नौकरी मिली, न ही रहने की जगह और उन्हें कई दिनों तक बिना भोजन के गुजारने पड़े।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘आखिरकार, वे अपने परिवारों से संपर्क करने में कामयाब रहे, जिन्होंने उन्हें टिकट के लिए पैसे भेजे। दोनों 17 जुलाई को भारत लौट आए।’’
पुलिस ने बताया कि उचित कार्य परमिट के बजाय उन्हें रूस यात्रा के लिए कथित तौर पर पर्यटक वीजा दिए गए थे।
अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने दोनों व्यक्तियों से 50,000 रुपये नकद और 4.05 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाये थे।
एक पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा जितेंद्र शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.