scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भूस्खलन होने से दो व्यक्ति लापता, दो घायल

ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भूस्खलन होने से दो व्यक्ति लापता, दो घायल

Text Size:

ऋषिकेश, 13 अगस्त (भाषा) यहां के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर घट्टू घाट के पास बुधवार को भारी भूस्खलन होने से उसकी चपेट में आकर दो व्यक्ति लापता हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

लक्ष्मण झूला पुलिस कोतवाली के थानाध्यक्ष संतोष पैठवाल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि घटनास्थल से पंद्रह मीटर की दूरी पर उफनती गंगा नदी बह रही है और प्रबल आशंका है कि लापता दोनों व्यक्ति भूस्खलन की चपेट में आकर नदी में गिर गए हों। हांलांकि, उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की तलाश मलबे और नदी, दोनों में की जा रही है।

लापता व्यक्तियों की पहचान उत्तराखंड के मंगलौर के मुशीर तथा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के अजीत पाल के रूप में हुई है।

पैठवाल ने बताया कि घायल व्यक्ति हरिद्वार से ईंट भरकर चले एक ट्रक के चालक और परिचालक हैं जो अपने ट्रक को रोककर उसका पंचर टायर बदल रहे थे और इसी दौरान पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गयी।

भाषा दीप्ति अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments