कोलकाता, छह नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत में देसी बम विस्फोट में दो राजमिस्त्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब डेगंगा इलाके में निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में दो राजमिस्त्री मामूली रूप से घायल हो गये।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके से तीन बम भी बरामद किए गए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि निर्माणाधीन इमारत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत सदस्य की है।
उन्होंने कहा कि घर के मालिकों से पूछताछ की जा रही है और इस सिलसिले में जांच जारी है।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.